अमेरिका-चीन ट्रेडवार इफेक्ट: सेंसेक्स ३५१ अंक गिरने से निवेशकों ने १.२ लाख करोड़ गँवाए
(जी.एन.एस) ता. 04 मुंबई अमेरिका और चीन द्वारा आयात शुल्क का ‘व्यापार युद्ध’ के हथियार के रूप में इस्तेमाल करने से आशंकित निवेशकों की बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार शुरुआती बढ़त खोते हुए आज गिरावट में बंद हुए। शेयर बाजार चालू वित्त वर्ष के 3 दिन के कारोबार में पहली बार लुढ़का है। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स