अमेरिका ने 14 अगस्त से काबुल से लगभग 1,11,900 लोगों को निकाला
(जी.एन.एस) ता. 29काबुल/न्यूयार्कअमेरिका ने 14 अगस्त से अब तक काबुल स्थित हामिद करजई हवाई अड्डे से लगभग 1,11,900 लोगों को निकाला या निकालने में सहायता की है। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। काबुल हवाई अड्डे के निकट बृहस्पतिवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद 27 अगस्त तड़के तीन बजे (ईडीटी समयानुसार) से 28 अगस्त तड़के तीन बजे (ईडीटी समयानुसार) के बीच अमेरिका ने लगभग 6,800 लोगों को निकाला।व्हाइट हाउस