अमेरिका में घर पर जा गिरा छोटा विमान, सवार 2 महिलाओं की मौत
(जी.एन.एस) ता. 15 न्यूयार्क उत्तर कैलिफोर्निया की पहाड़ियों में एक खाली घर पर एक छोटा विमान गिरने से उसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। पैसिफिक ग्रोव की रहने वाली मैरी ऐलन कार्लिन मंगलवार को हादसे के समय विमान उड़ा रही थीं और उनके साथ रैंचो कोर्डोवा की एलिस डायने एमिग भी सवार थीं। एमिग के परिजनों ने ‘न्यूज स्टेशन केएसबीडब्ल्यू-टीवी’ को यह जानकारी दी। संघीय विमानन प्रशासन ने