अमेरिका में जांच के दायरे में फंसी Apple
(जी.एन.एस) ता.04 नई दिल्ली अमेरिका में एक बार फिर एप्पल जांच के घेरे में आ गई है। अमेरिका के न्याय विभाग ने अधिकारियों को एप्पल की एंटी ट्रस्ट नियमों की जांच करने का अधिकार दिया है। गूगल न्याय विभाग अविश्वास जांचकर्ताओं की निगरानी में है। बताया जाता है कि DOJ इसके विज्ञापन और खोज कारोबार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसी दौरान संघीय व्यापार आयोग ने फेसबुक और अमेजॉन