अमेरिका में Claudette तूफान कारण 10 बच्चों सहित 13 लोगों की मौत
(जी.एन.एस) ता. 21 न्यूयार्क अमेरिका के अलबामा प्रांत में आए उष्णकटिबंधीय चक्रवाती तूफान के कारण हुए हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि अचानक आई बाढ़ के कारण दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए। अलबामा प्रांत की बटलर काउंटी के कोरोनर वेन गारलॉक ने कहा कि शनिवार को दक्षिण मोंटगोमरी में करीब 15 वाहन आपस में टकरा गए जिसके कारण नौ बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई।