अमेरिका से पढ़कर आया कश्मीरी युवक बना मिसाल, लेह में किया ये अनूठा काम
(जी.एन.एस) ता. 06 श्रीनगर देश की जन्नत में विश्व के सबसे बेहत्तरीन सेब उगाने की चाह में एक कश्मीरी ने हाई डेनसिटी वाला सेबों का बाग लगाया है। यह बाग लेह से 19 किलोमीटर दूर फयाग गांव में लगाया गया है। बाग खुर्रम शफी ने लगाया है जोकि अमरीका से पढ़ाई करके आएं हैं और उन्होंने शेरे कश्मीर यूनिवर्सिटी के सहयोग से लगाया है। मजेदार बात यह है कि बालीवुड