अमेरिकी गुड्स पर चीन ने बढ़ाया टैरिफ, हुवेई पर बैन का लिया बदला
(जी.एन.एस) ता.01बीजिंगचीन के एक कदम से अमेरिका के साथ जारी तनावपूर्ण संबंध और गहरा हो गया है। चीन ने अमेरिकी सामानों पर लगने वाले टैरिफ को बढ़ा दिया है। बता दें कि चीन अविश्वसनीय विदेशी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी में है। विश्लेषकों का कहना है कि इसके पीछे उसका मकसद हुवेई पर बैन लगाने वाले अमेरिका को और विदेशी फर्मों को दंडित करना है। बीजिंग के इस कदम