अमेरिकी रोग नियंत्रण केंद्र ने महामारी के फैलाव का विश्लेषण किया
(जी.एन.एस) ता. 05 बीजिंग अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र की वेबसाइट पर हाल में अमेरिका में कोविड-19 महामारी के फैलाव की विश्लेषण रिपोर्ट जारी की गई, जो इस केंद्र की वरिष्ठ उप प्रमुख ऐनी शुशत आदि विशेषज्ञों ने लिखी है। रिपोर्ट के अनुसार यात्रियों के लगातार आने, बड़े पैमाने पर इकट्ठा होने, रोकथाम के कम होने और जांच के अपर्याप्त होने से वायरस अमेरिका में तेजी से फैलने लगा।