अम्बेडकरनगर-विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने सदन में उठाया था मुद्दा, जनपद के महाविद्यालय में पुस्तकालय का हुआ संचालन
जनपद अम्बेडकरनगर संजय दूबे जीएनएस अम्बेडकरनगर समाजवादी पार्टी के बिधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने सदन के दौरान महाविद्यालयों में पुस्तकालय का संचालन से समबन्धित छात्रों के हित में उठाया था प्रशन मिली जानकारी से पता चला कि राजकीय महाविद्यालय तो चल रहा था लेकिन पुस्तकालय का संचालन न होने से छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ता था लेकिन बिधान परिषद सदस्य के जोर भरने से निराशा का हुआ खातमा, प्रशन