अम्बेडकर नगर:रोडवेज टाण्डा से 4 बोरी में 2 कुन्तल खोया जब्त
जनपद अम्बेडकर, संजय दुबे(जी एन एस) अम्बेडकर नगर, दीपावली पर्व पर शुद्ध खाद्य पदार्थों को उपलब्ध कराने के लिए उ.प्र.शासन व जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर के निर्देश पर अभिहित अधिकारी राजवंश श्रीवास्तव तथा के०के० उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बस्ती से टाण्डा आ रही बस्ती डिपो की बस UP53BT4677 को थाना अलीगंज,टाण्डा पर रुकवाया व चेक किया 3 बस से 2 कुन्तल