अयोध्या:ट्रक व पिकअप की भिड़ंत में 27 कामगार घायल,डीएम व एसएसपी पहुँचें अस्पताल
(जी एन एस) अयोध्याअयोध्या कोतवाली नगर के जनौरा नाका बाईपास के पास एनएच 28 पर ट्रक व पिकअप की भिड़ंत , पिकअप में 27 कामगार थे सवार , घायल 21 कामगारों को उपचार के लिए लाया गया जिला चिकित्सालय , जिलाधिकारी अनुज कुमार झा , एसएसपी आशीष तिवारी ने जिला चिकित्सालय में घायलो का लिया जायजा , 7 घायल लोग भर्ती किए गए हैं, चिकित्सक के अनुसार सभी ख़तरे से