अयोध्या:डीएम ने भूमि के क्रय किये जाने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये
आज जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट सभागार में अयोध्या स्थित राजकीय हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप मेे विकसित किये जाने हेतु ग्राम जनौरा (बा0न0पा0), गंजा व धरमपुर सहादत, परगना हवेली अवध, तहसील सदर, जिला अयोध्या की कुल 108.26 हेक्टेयर भूमि आपसी समझौते के आधार पर सम्बन्धित भू-स्वामियों से क्रय किये जाने के सम्बन्ध में ‘‘जिला (मध्यम एवं वृहद परियोजना) क्रय की दर तथा कुल भूमि मूल्य