अयोध्या:पर्चियों के लिए खून के आंसू बहा रहे है मसौधा चीनी मिल से जुड़े गन्ना किसान, नेता मौन फरियाद सुने कौन
अयोध्या मसौधा चीनी मिल परिक्षेत्र के गन्ना किसान खेतों में खड़े गन्ने को लेकर परेशान हैं। प्रेम प्रकाश ने बताया कि गन्ना किसान पर्ची के लिए मारे मारे फिर रहे हैं। फिर भी उनकी सुनने वाला कोई नहीं है, आलम यह मिल द्वारा जारी कलेंडर में पर्चियों की संख्या की तुलना में खेतों में अधिक गन्ना खड़ा देख किसानों की चिंताएं बढ़ गइ हैं। उनके समझ में कुछ नहीं आ