अयोध्या: आँधी तूफान से बाधित हुई बिजली सप्लाई पन्द्रह दिन बाद भी नहीं हो पायी बहाल
—भीषण गर्मी से लोगों का हुआ बुरा हालमिल्कीपुर। हैरिंग्टनगंज विद्युत सब स्टेशन के हरिनाथपुर फीडर पर पिछले 7 जून को आयी आँधी में क्षतिग्रस्त हुई बिजली की लाइन अभीतक ठीक नहीं हो पायी है। इसी वजह से पिछले पन्द्रह दिनों से लोग भीषण गर्मी में बिजली के अभाव में बद से बदतर जीवन जीने को मजबूर हैं। आलम यह है कि अभी तक बिजली महकमा रेवतीगंज बाजार की लाइन नहीं