अय्यारी के को-स्टार्स रियल लाइफ में थे पड़ोसी, मगर उन्हें पता ही नहीं था
(जी.एन.एस) ता 13 मुंबई नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकूलप्रीत अहम किरदारों में हैं। दोनों फिल्म में रोमांटिक कपल के रूप में नज़र आयेंगे। यह पहली बार होगा, जब यारियां फेम रकूलप्रीत सिद्धार्थ के साथ काम करने जा रही हैं। लेकिन मजेदार बात यह है कि भले ही रील लाइफ में अब दोनों एक दूसरे के साथ काम कर रहे हों, लेकिन रियल लाइफ में दोनों