अरब-संकटः सुषमा पहल करें : डॉ. वेदप्रताप वैदिक
अरब देश अपने आप को मुसलमान कहते हैं लेकिन उनका इस्लाम उन्हें आपस में जोड़ने की बजाय तोड़ रहा है। क़तर नामक देश के साथ सउदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमारात, बहरीन, लीब्या और यमन ने अपने सभी प्रकार के संबंध तोड़ लिये हैं। ये सभी इस्लामी देश हैं। क्यों तोड़े हैं, इन्होंने अपने संबंध ? इन राष्ट्रों ने आरोप लगाया है कि क़तर आतंकवाद को पालता-पोसता है। वह फिलस्तीन