अरहान ने रश्मी को कहा ‘सड़क पर आ गईं थी तुम’, सलमान ने लगाई फटकार
(जी.एन.एस) ता. 14 मुंबई बिग बॉस का एक और हफ्ता खत्म हो गया है और इसमें काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। फैंस हाउस में सलमान खान की घरवालों को फटकार लगाते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं। बिग बॉस 13 के वीकेंड का वार एपिसोड में रश्मि देसाई के भाई, काम्या पंजाबी और हितेन तेजवानी हाउस में गेस्ट बनकर आते हैं और अरहान की सच्चाई का आइना उसे