अर्चना गौतम ने निमृत कौर के माथे पर लिखा ‘बेकार’
(जी.एन.एस) ता. 03मुंबई‘बिग बॉस 16’ की प्रतियोगी अर्चना गौतम ने रियलिटी शो के नवीनतम एपिसोड में घर की कप्तान निमृत कौर अहलूवालिया के साथ गर्मजोशी से बातचीत की। दरअसल लड़ाई के बाद उन्होंने निमृत के माथे पर ‘बेकार’ लिख दिया। बिग बॉस ने जहां निमृत को घर का कप्तान घोषित किया है, वहीं उनका काम प्रतियोगियों के बीच अलग-अलग कर्तव्यों को बांटना है। शुरूआत में, उन्होंने अर्चना को घरवालों के