अर्जुन अटवाल, एसएसपी चौरसिया और अनिर्बान लाहिड़ी टीम एशिया में
(जी.एन.एस) ता. 29 एसएसपी चौरसिया, अनिर्बान लाहिड़ी और अर्जुन अटवाल ने 12 से 14 जनवरी तक होने वाले यूरेशिया कप गोल्फ टूर्नामेंट के लिए टीम एशिया में जगह बनाई है। उनके अलावा गेविन ग्रीन, किराडिच अफीबर्नरात और ली हाओ तोंग भी टीम में शामिल हुए हैं। थाईलैंड के युवा खिलाड़ी फचारा खोंगवतमई, पूम सकसनसिन, मलेशिया के ग्रीन और चौरसिया ने ऑर्डर ऑफ मेरिट के चलते टीम एशिया में जगह बनाई