अलग धारा बनाकर बारिश के पानी को संरक्षित कर रहे हैं रिटायर्ड आइएएस
(जी.एन.एस) ता.06 देहरादून भारत सरकार में कृषि सचिव रहे जेसी पंत ने सेवा में रहते हुए देशभर में कृषि सेक्टर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग (वर्षा जल संचयन) की अलख जगाई और फिर खुद निजी स्तर पर इसकी मिसाल पेश की। दून में जहां सरकार से लेकर निजी स्तर तक पानी के लिए भूजल का जमकर दोहन किया जा रहा है, वहीं रिटायर्ड आइएएस जेसी पंत जैसे जल योद्धा अपनी अलग