अलवर में मिला चमकीला पत्थर,चांदी होने की संभावना
(GNS),16अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र के बीलेटा पाटन गांव की डूंगरियो में चमकीला पत्थर मिलने के बाद ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि इन में चांदी हो सकती है. हालांकि रसायन शास्त्री डॉ रामानंद यादव ने इस बात का दावा किया है कि इसमें चांदी है, लेकिन चांदी होने की पुख्ता जानकारी जियोलॉजिकल विशेषज्ञों की टीम ही दे सकती है. जियोलॉजिकल की टीम यहां पत्थरों के सैंपल