अलविदा की नमाज़ और ईद की नमाज़ की तैयारी बैठक में चाक चौबंद व्यवस्था का दिलाया विश्वास– डॉ मनोज एस एस पी फैज़ाबाद
कुमार मुकेश भारतीय GNS Faizabad कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार की अध्यक्षता में रमजान की तैयारियों विषेषकर रमजान के अलविदा की नमाज एवं ईद की मुख्य नमाज आदि को सौहार्द व शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए ईदगाह, मस्जिदों व मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों मंे बिजली, पानी, सुरक्षा, स्वास्थ्य, साफ सफाई आदि की व्यवस्था को विषेष रूप से चुस्त-दुरूस्त रखने के सम्बन्ध में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी डा0