अलीगढ़:आर्किटेक्चरल लाइटिंग पर एक तकनीकी सेमीनार का आयोजन किया गया
(जीएनएस) अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रीसिटी विभाग द्वारा आर्किटेक्चरल लाइटिंग पर एक तकनीकी सेमीनार ‘‘लेगारो’’ कम्पनी के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें लेगारो इंडिया लिमिटेड के टेक्निकल निदेशक मोहिन्दर खन्ना ने आर्किटेक्चरल लाइटिंग के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा प्रस्तुति द्वारा इसका प्रदर्शन किया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग एवं टेक्नालोजी संकाय के कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. परवेज मुस्तजाब ने कहा कि छात्रों को ऐसी कम्पनियों की मैन्यूफेक्चरिंग तथा