अलीगढ़:होमगार्ड वेतन और तैनाती घोटाले में डिवीजनल कमांडेंट गिरफ्तार
अलीगढ़। नोएडा में होमगार्ड के वेतन और तैनाती से जुड़े घोटाले के मामले में नोएडा पुलिस ने अलीगढ़ में तैनात डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड्स राम नारायण को गिरफ्तार कर किया है। राम नारायण की 13 सितंबर को ही तैनाती हुई थी। इससे पहले नोएडा में जिला कमांडेंट के पद पर तैनात थे। इसी दौरान घोटाले में शामिल रहे। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के पास स्थित उन्हें आवास आवंटित