अलीगढ़- सीएए विरोधी प्रदर्शन में घायल युवक की मौत के बाद अलीगढ़ में सुरक्षा कड़ी
अलीगढ़। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हुए हिंसक संघर्ष में पिछले महीने घायल एक युवक की अस्पताल में मौत होने के बाद यहां पुराने शहर के इलाकों में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रवक्ता के अनुसार मोहम्मद तारिक मुनव्वर (22) गोली लगने से घायल हो गये थे और पिछले कुछ दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे।