अलीपुर के पास यमुना में डूबे 4 लोग, 2 लाश बरामद
(जी.एन.एस) ता. 05 नई दिल्ली बारिश और हरियाणा द्वारा छोड़े गए पानी की वजह से ऊफान पर आई यमुना में रविवार को 4 लोग डूब गए। ये घटना आउटर दिल्ली के अलिपुर इलाके की बताई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल 2 लोगों की लाश बरामद हो चुकी है और बाकियों को खोजना जारी है। बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से कई लाख क्यूसेक पानी