अलॉट हो चुके LIG के बेडरूम का साइज बढ़ाकर होगा 10×10 फिट
(जी.एन.एस) ता. 03 नई दिल्ली डीडीए ने एलआईजी फ्लैट्स के बेडरूम का साइज अब 10 बाई 10 फिट तक करने का फैसला किया है। इंजिनियरिंग टीम ने यह रिपोर्ट दे दी है, जिसे अब सेचुरेटरी क्लियरेंस मिलने का इंतजार है। इसके बाद डीडीए इस पर ऐक्शन शुरू कर देगा। अच्छा कदम इससे और सेल बड़ेगी कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। ध्यान रहे, अपने