अल्पसंख्यक विकास पर खर्च होगें 2450 करोड़
जीएनएस,ता 16फरवरी लखनऊ। प्रदेश सरकार ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अल्पसंख्यकों के विकास एवं कल्याण का खास ध्यान रखा है। वहीं पिछड़ों के जरिये सत्ता हासिल करने की लालसा में इस बजट में पिछड़ा वर्ग कल्याण का भी खास ध्यान रखा गया है। बजट में अल्पसंख्यकों के लिए जहां 2757 करोड़ रुपये की व्यवस्था है, वहीं पिछड़े वर्ग के लिए कुल 2450 करोड़ रखे गए हैं।