अल्पेश के बड़बोले बयानों को लेकर राजनीति में हलचल, क्या ये अहम है..?
(जी.एन.एस) ता. 17 रविन्द्र भदौरिया गुजरात के उप चुनावों के प्रचार में भाजपा के प्रत्याशी अल्पेश ठाकोर अपने बयानों को कुछ इस तरह सभाओ में पेश कर रहे है जिससे राजनीति माहौल में भूचाल मचने की सभावना दिखाई दे रही है। एक चुनावी सभा के दौरान अल्पेश ठाकोर ने कहा कि कांग्रेस में जब वे थे तब राजा थे और जिसे चाहते थे, उसे किसी भी सीट से टिकट दिला सकते