अशोक लीलैंड की बिक्री जनवरी में 40% घटकर 11,850 वाहन रही
(जी.एन.एस) ता. 03 नई दिल्ली हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड की कुल वाहन बिक्री जनवरी में 39.9 प्रतिशत घटकर 11,850 इकाई रह गई। पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 19,741 वाहन बेचे थे। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल घरेलू बिक्री 10,850 वाहन रही। यह पिछले साल जनवरी की 18,533 वाहनों की घरेलू बिक्री से 41.4 प्रतिशत कम है। कंपनी