अश्लील साहित्य व फब्तिया कसने वाला मनचला अभियुक्त गिरफ्तार
जरवल रोड बहराइच l स्थानीय थाना अंतर्गत एन्टी रोमियो निरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम नें मंगलवार को एन्टीरोमियो टीम द्वारा रेलवे स्टेशन मोड के पास स्थित एक व्यक्ति मार्केट में आने जाने वाली विद्यालय की लड़कियो महिलाओ को देखकर कमेंटबाजी तथा रानी मेरे साथ चलोगी जैसे अश्लील गाने गा कर लोक लज्जा शर्मशार करने वाले कमेंट कर रहा था कमेंट करने वाले नीरज सिंह निवासी करमुल्लापुर थाना जरवलरोड