असफलता ने मुझे संतुलन सिखाया : मंजरी फडनिस
(जी.एन.एस) ता.20 मुंबई अभिनेत्री मंजरी फडनिस ने अपनी पेशेवर जिंदगी में उतार-चढ़ाव दोनों देखे हैं। उनका कहना है कि असफलता ने उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सबक सिखाए हैं। मंजरी 2008 की हिट फिल्म ‘जाने तू.. या जाने ना’ के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उन्होंने ‘रोक सको तो रोक लो’ और ‘मुंबई सालसा’ में भी काम किया है। मंजरी ने बताया, असफलता ने मुझे संतुलन बनाए रखना सिखाया है। इसने मुझे