असम के डिटेंशन सेंटर्स में एक विदेशी की मौत, 10वां मामला
(जी.एन.एस) ता. 19 गुवाहाटी असम के गोलपाड़ा जिले में एक 66 वर्षीय ‘विदेशी’ की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक को फेफड़ों से संबंधित गंभीर बीमारी थी। इस साल असम के डिटेंशन सेंटर्स में मौत का यह 10वां मामला है। वहीं, साल 2011 से कैंपों में अब तर 28 मौतें हो चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक, निखिल बर्मन को साल 2016 में डिटेंशन कैंप में लाया गया