असम के बोडोलैंड में 500 शिकारियों, लकड़ी काटने वालों ने किया आत्मसमर्पण
(जी.एन.एस) ता. 03गुवाहाटीपश्चिमी असम के बोडोलैंड क्षेत्रीय क्षेत्र (बीटीआर) के चिरांग में 500 से अधिक शिकारियों और लकड़ी काटने वालों ने अपने हथियार आत्मसमर्पण कर दिए। अधिकारियों ने कहा कि असम सरकार और बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी) प्रशासन की अपील का जवाब देते हुए 500 से अधिक शिकारियों और लकड़ी काटने वालों ने बेंगटोल में एक समारोह में अपने हथियार और गोला-बारूद जमा किए।बीटीसी के कार्यकारी सदस्य रंजीत बसुमस्टारी ने