असम के 3 लापता स्कूली छात्रों के शव बरामद
(जी.एन.एस) ता. 28गुवाहाटीअसम के गुवाहाटी में पांडु घाट के पास ब्रह्मपुत्र से कक्षा 10 के लापता चार छात्रों के तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चौथे का सोमवार शाम तक कोई पता नहीं चल पाया है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के एक अधिकारी ने कहा कि चौथे छात्र अविनाश दास का पता लगाने के लिए बचाव अभियान सोमवार शाम तक जारी रहा, बावजूद इसके प्रतिकूल स्थिति