असली परीक्षा तो 2018 में कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के साथ ही विश्व कप में होगी: कोच हरेंद्र
(जी.एन.एस) ता. 07 भारतीय महिला हॉकी टीम को 13 साल बाद एशिया कप जिताने के बावजूद हरेंद्र सिंह संतुष्ट होने वाले कोचों में से नहीं हैं और उनका कहना है कि इस टीम से अब उन्हें हर टूर्नामेंट में पदक चाहिए। उनका कहना है कि यह तो बस महिला टीम की शुरुआत है। उसकी असली परीक्षा तो 2018 में कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के साथ ही विश्व कप में होगी।