अस्पताल में जलाई जोत और साथ ले गए मृतक की आत्मा
(जी.एन.एस) ता 31 कोटा 21वीं सदी में आज भी अंधविश्वास का खेल नहीं थम रहा है। ऐसे में अंधविश्वास का एक और खेल कोटा अस्पताल में फिर से दिखाई दिया। जहां हिंडौली से आए कुछ लोग कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचे और शुरू कर दिया आत्मा ले जाने का खेल। एमबीएस अस्पताल में सालों में कई ऐसे मामले सामने आए है। मृतक के परिजन अस्पताल में आते हैं और आत्मा