अस्पताल से फरार लश्कर आतंकी नावीद जट्ट का वीडियो वायरल
(जी.एन.एस) ता. 03 श्रीनगर पिछले महीने पुलिस की गिरफ्त से भागे लश्कर ए तोयबा के आतंकी नावीद जट्ट को हिजबुल मुजाहिदीन के आला आतंकियों के साथ एक वीडियो में देखा गया है। ये वीडियो एक जंगल में शूट किया गया है। इस वीडियो में जट्ट एक ऑटोमैटिक रायफल के साथ देखा जा सकता है। इसके साथ ही वो हिजबुल के आतंकियों से गले लगते हुए दिख रहा है। हालांकि पुलिस