आंधी के कहर से गिरी अस्पताल की दीवार, टेंट के नीचे दबे दिव्यांग
(जी.एन.एस) ता. 02 करनाल मौसम के अचानक मिजाज बदलने से जहां लोगों ने गर्मी से कुछ घंटों के लिए राहत ली, वहीं तेज आंधी अौर तूफान कुछ लोगों के लिए मुसीबत लेकर आया। शहर में कई जगह सड़कों के बीचो-बीच पेड़ गिर गए तो कहीं निजी अस्पताल की दीवार गिरने के कारण उसके नीचे दर्जनों बाईक दब गई। इन सब घटनाओं के बीच तूफान और तेज आंधी से जिला सचिवालय