आंध्र प्रदेश: पुलिस ने संदिग्ध नाव को किया जब्त, मामला दर्ज
(जी.एन.एस) ता. 22 अमरावती आंध्र प्रदेश में पुलिस ने नेल्लोर जिले के पन्नापुडी पतूरु में एक संदिग्ध नाव को जब्त कर लिया है। नाव के बारे में मंगलवार को पता चला था। सीआरपीसी (लावारिस संपत्ति) की धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।