आइए जानते हैं भुवनेश्वर की दुल्हनिया नूपुर के बारे में 5 बातें जिनसे आप हैं अनजान
(जी.एन.एस) ता. 06 नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने 4 अक्टूबर को नूपुर नागर से सगाई कर ली है. इस सगाई में करीबी रिश्तेदार और दोस्तों ने शिरकत की. भुवनेश्वर ने ये सगाई ऐसे वक़्त में की है जब उनके रिलेशनशिप को लेकर ये चर्चा गर्म थी कि थी वो तेलगू और बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार को डेट रह रहे हैं.लेकिन तमाम कयास, अटकलों और गॉसिप पर