कश्मीर IG का दावा- तीन दशक में पहली बार हिजबुल से मुक्त हुआ त्राल
(जी.एन.एस) ता. 27श्रीनगरकश्मीर का कंधार और आतंकियों की नर्सरी कहलाने वाला पुलवामा जिले का त्राल हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों से पूरी तरह मुक्त हो गया है। त्राल में सक्रिय हिजबुल के अंतिम तीन आतंकी भी गत शुक्रवार की सुबह मारे गए हैं। कश्मीर में बीते तीन दशकों से जारी आतंकी हिंसा के दौर में यह पहला मौका है, जब त्राल हिजबुल के आतंकियों से पूरी तरह खाली हो गया है।