आइपीएल से बाहर रहे इरफान पठान, इस बार किस टीम का करेंगे समर्थन
(जी.एन.एस) ता.06 चंडीगढ़ टीम इंडिया के कभी स्टार गेंदबाज रहे इरफान पठान इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में ताे जलवा बिखेरते नजर नहीं आएंगे, लेकिन विभिन्न टीमों पर उनकी पूर नजर है। आइपीएल में उनकी फेवरेट टीम कौन सी होनी इसका भी उन्होंने यहां संकेत दिए हैं। इस बार उनकी फेवरेट टीम है किंग्स इलेवन पंजाब। उन्होंने कहा कि इस आइपीएल सीजन में पंजाब की टीम काफी संतुलित दिख