आइबी पर आरएसपुरा सेक्टर में उड़ा पाकिस्तान का टोही विमान
(जी.एन.एस) ता. 06 जम्मू आसमान से भारतीय इलाकों की जासूसी करने के लिए मंगलवार रात पाकिस्तान का मानवरहित टोही विमान (यूएवी) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू जिले के आरएसपुरा सेक्टर में अब्दुल्लियां पोस्ट के ऊपर उड़ान भरी। टोही विमान काफी ऊंचाई पर होने के कारण भारतीय सीमा का पूरा इलाका उसकी नजर में था। यह टोही विमान ने रात 9.05 बजे के करीब अब्दुल्लियां के कठमारियां इलाके से ट्यूबवेल नंबर