आईजीपी बसंत रथ की दंबगई, सडक़ के बीचो-बीच व्यक्ति को मारे थप्पड़
(जी.एन.एस) ता.20 श्रीनगर अपने दबंग अन्दाज के लिए जम्मू कश्मीर में खास छवि बनाने वाले ट्रेफिक पुलिस के आईजीपी बसंत रथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रथ श्रीनगर में सडक़ के बीच एक व्यक्ति को थप्पड़ मार रहे हैं। यह सारा मामला श्रीनगर की प्रेस कलौनी के बाहर है। इससे पहले भी उनके इस तरह के वर्ताव के बारे