आईजी ने किया महादेवा मेले का निरीक्षण, सुरक्षा संबंधी दिए दिशा निर्देश
रामनगर ।रविवार को आईजी रेंज अयोध्या संजीव गुप्ता महादेवा पहुँचे। सबसे पहले वे महादेवा के लोधेश्वर मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की।इसके बाद मेले की व्यवस्था देखी। पुलिस कप्तान अरविंद चतुर्वेदी ,अडिशनल कप्तान व इंस्पेक्टर सहित पूरे अमले के साथ उन्होंने मेला क्षेत्र भृमण किया और डियूटी पॉइंट पर जाकर लगाए गए पुलिस बल की जानकारी ली। उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र में लगाए गए फोर्स का चार्ट देखा। सुरक्षा संबंधी