आईटीआई उमरिया में अप्रेन्टिसशिप मेला 10 फरवरी को
उमरिया । प्राचार्य शासकीय आईटीआई उमरिया ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उमरिया में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेला 10 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे से आयोजित किया गया है । मेंले में रोंच पालिमर पूने, टाटा इलेक्ट्रानिक्स बैंगलोर, फिऐट इंडिया पूना, टाटा मोटर्स, अडानी कच्छ गुजराज, स्नाइडर हैदराबाद , कॉम्पटन ग्रीव्स गोवा की कंपनी भाग लेगी । शौक्षणिक योग्यता आईटीआई उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी शामिल हो सकते है