आई लीग चैंपियनशिप : नेरोका ने चेन्नई को ड्रा पर रोका
(जी.एन.एस) ता.22 कोयंबटूर नेरोका एफसी ने ने दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए चेन्नई सिटी एफसी को हीरो आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप में शनिवार रात को 2-2 के ड्रा पर रोक दिया। इस ड्रा से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने कत्सुमी यूसा के 26वें मिनट के गोल से बढ़त बनायी जबकि मशूर शेरिफ