आई.सी.पी. अटारी पर आज से भारत-पाक कारोबार बंद
(जी.एन.एस) ता. 15 अमृतसर ईद के चलते आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर भारत व पाकिस्तान के बीच ट्रकों के जरिए सड़क मार्ग से होने वाला आयात-निर्यात व अन्य कारोबार बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान कस्टम विभाग की तरफ से 15 जून से लेकर 18 जून तक छुट्टी का ऐलान किया गया है जिसके चलते भारतीय खेमें में भी ट्रकों का आवागमन नहीं होगा।