आई हब गुजरात ने सांचीकनेक्ट के साथ निवेशक स्टार्टअप की मेजबानी की
आई हब गुजरात ने सांचीकनेक्ट के सहयोग से ‘वेंचर एक्स – द डीप टेक एडिशन, इन्वेस्टर-स्टार्टअप कनेक्ट 2025’ की मेजबानी की, जिसमें सीफंड, थिनकुवेट, ब्लूम वेंचर्स, बीनेक्स्ट, पाई वेंचर्स, कलारी कैपिटल सहित प्रमुख वेंचर कैपिटल फर्मों और निवेश फंडों ने भाग लिया। चर्चा उभरते निवेश अवसरों, बौद्धिक संपदा (आईपी) संरक्षण के महत्व, बाजार सत्यापन और डीपटेक स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में स्थिरता पर केंद्रित थी। नई दिल्ली। आई हब गुजरात